ध्वजवंदन काय॔क्रम संपन्न आज सुबह 11:15 बजे गौर टावर परकोटा पर कांग्रेस सेवादल सागर शहर द्वारा आयोजित ध्वजवंदन काय॔क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अभिलाष जैन (चौधरी )जी ने ध्वजवंदन किया काय॔क्रम मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं भोलेश्वर तिवारी जी ने कहा कि सेवादल का जन्म आजादी की लड़ाई के लिए हुआ था उसके बाद देश में आयीं तमाम विपत्तियों मे कांग्रेस सेवादल ने सहयोग किया आपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवादल का यह कार्यक्रम सराहनीय है इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में देवरी क्षेत्र के पूव॔ विधायक सुनील जैन सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ संदीप सबलोक संयोजक विजय साहू द्वारका चौधरी उपस्थित रहे काय॔क्रम मे ब्लाक अध्यक्ष नितिन पचौरी कल्लू पटेल आनंद हैला राहुल जाटव निशांत नामदेव लल्ला यादव अंकित जैन हिंन्नौद अमोल सिंह राजपूत वसीम खान चंद्रभान अहिरवार मजहर हासमी हिमेश बाल्मीकि प्रदीप शर्मा अभिलाष चौधरी (चश्मा वाले) संजय अहिरवार फहीम खान सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे काय॔क्रम का आयोजन कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सिंटू कटारे ने किया काय॔क्रम का संचालन द्वारका चौधरी ने किया काय॔क्रम के अंत में उपस्थित सभी आदरणीय वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने आज सेवादल सागर शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे के जन्मदिन पर बधाई और आशीर्वाद दिया
ख़ास ख़बरें
- 22 / 12 : MP: “स्वनिधि भी स्वाभिमान भी” पखवाडे के अंतर्गत सागर नगर निगम को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
- 22 / 12 : सागर में क्षत्रिय महासभा सम्मेलन की व्यापक तैयारियां, विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर मुख्य अतिथि होंगे
- 22 / 12 : नीता अंबानी हावर्ड इंडिया कॉन्फ्रेंस में करेंगी भारत की वैश्विक शक्ति पर विचार साझा
- 22 / 12 : बुंदेली परंपरा से होगा मुख्यमंत्री तथा सभी अतिथियों का भव्य स्वागत – मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
- 22 / 12 : सागर में पुलिस ने 24 घण्टे में लूट का किया खुलासा, IG ने दिया 30 हजार रुपये का इनाम
शहर कांग्रेस सेवादल द्वारा आयोजित ध्वजवंदन काय॔क्रम हुआ सम्पन्न रखें वरिष्ठों ने अपने विचार
KhabarKaAsar.com
Some Other News