सागर// जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले ने शासन की महात्वाकांक्षी योजना गौशालाओं का सफल संचालन के तहत जिले में बन रही 33 गौशालाओं में से एक गौशाला को न केवल गोद लिया वरन गौशाला को मॉडल गौशाला का संचालन करने का जिम्मा लिया। उनकी इस पहल पर जिले के समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ, सहायक यंत्री जनपद पचांयत तथा एनआरएलएम योजना के ब्लाक प्रबंधक ने भी एक-एक गौषाला गोद लेकर संचालन करने का निर्णय लिया।
जिला पंचायत के सीईओ श्री गढ़पाले की इस अभिनव पहल एवं दृढ़षक्ति के चलते जिले की समस्त 33 गौषालाओं का संचालन न केवल अच्छा होगा वरन उसमें आने वाली परेषानियों का समाधान शीघ्रता से किया जा सकेगा। श्री गढ़पाले ने बताया कि शासन की योजना गौशालाओं का सफल संचालन के तहत गौशालाओं में पेयजल, चारा, घास, भूसा, विद्युत व्यवस्था आदि सुनिष्चित करने के उददेष्य से यह कार्य पूरी दृढ़ इच्छाषक्ति से करने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि गोशालाओं में पशुओं के उचित इलाज के लिए आवष्यक मूलभूत सुविधाएं की जाएंगी। उन्होंने बताया कि मेरे इस संकल्प से जिले के समस्त जनपद पंचायतों के सीईओ, सहायक यंत्री जनपद पचांयत तथा एनआरएलएम योजना के ब्लाक प्रबंधक ने भी एक-एक गौशाला गोद लेकर संचालन करने का निर्णय लिया।
ख़ास ख़बरें
- 18 / 07 : अवैध वसूली के लिए दबाव ? आबकारी अधिकारी पर शराब दुकानों में मारपीट के गंभीर आरोप
- 17 / 07 : सागर में यात्री बस और स्कूल वाहनों पर परिवहन विभाग की कार्यवाई, 23 पर जुर्माना
- 17 / 07 : “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा” सागर यातायात जागरूकता हेतु चौराहे पर विशेष अभियान
- 17 / 07 : 425 किग्रा वजन उठाकर सागर की बेटी ने जापान में देश को दिलाया कांस्य पदक
- 17 / 07 : सागर नगर निगम ने रचा इतिहास -स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रतियोगिता में पहली बार टॉप 10 में आकर देश में बनाई पहचान
शासन की योजना 33 गौशालाओं का सफल संचालन/ सीईओ गढ़पाले की अभिनव पहल 1 गौशाला ली गोद
KhabarKaAsar.com
Some Other News