सागर–/आज 2 अक्टूबर पर गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया जिसमे सागर बस स्टैंड तलाब एरिया में सभी सदस्यों द्वारा सफाई की गई, क्षत्रिय नव चेतना मंच द्वारा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूरे बस स्टैंड परिसर की सफाई की गई सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा सफाई की गईं संरक्षक वीनू राणा जीने अपना उद्बोधन दिया जिस तरह व्यक्ति अपनों घरों की सफाई करता है उसी तरह सरकारी परिसरों में स्वछता का ख्याल रखे साथ ही शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष भगवान सिंह ठाकुर ने भी अपना वक्तव्य रखा सफाई के साथ साथ अपने अंतर मन को भी साफ़ रखे सफाई अभियान मै प्रमुख रूप से क्षत्रिय नव चेतना मंच की महिला अध्यक्ष श्रीमती विनीता सिंह नेहा सोलंकी वंदना सिंह रामबाबू राजपूत गजेन्द्र सिंह बन्नाद रंजीत मसाब चैन सिंह, कार्यक्रम के संयोजक क्षत्रिय नव चेतना मंच के जिला अध्यक्ष लखन सिंह ठाकुर रहे अभार चतुर्भुज सिंह ने माना ।
गजेंद्र ठाकुर ✍️9302303212