महज 5 घंटो की छापेमारी में पकड़े 82 अपराधी !

कहा खाली हाथ वापस मत आना -अतुलकर

मप्र,उज्जैन–/ ज्ञात हो हाल ही में देश के चर्चित आईपीएस एसपी सचिन अतुलकर ने उज्जैन का कार्यभार सम्हाला ही हैं कि अपराधियों के हौसले पस्त होने लगें अपराध की रोकथाम के लिए ज़िलें में कई तरह के अभियान (गुंडा ,वारंटी धरपकड़,साइवर क्राइम से जुड़े ,पब्लिक संवाद )चला रहे एसपी अतुलकर ने जब

दिनांक 26-27 अगस्त दरमियानी रात को सभी वरिष्ठ अधिकारियों को कंटोल रूम पर तलब किया,(यह तादात 300 की थी)

और कहा कि त्यौहारों का समय चल रहा है ऐसे में ज़िलें में शांति ,लोगो की मेहफूज़ियत का जिम्मा हमारा हैं,सभी को निर्देशित करते हुए एसपी अतुलकर ने कहा कि जितने भी वारंटी,फरार आरोपी,गुंडे बदमाश मिले रात में ही पकड़ो,  और जब 300 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की फोर्स अपराधी ,वारंटियों को ढूढने निकली तो गुंडा तत्व के लोगों में दहसत का माहौल देखते ही बना सभी वारंटी ,आपराधिक रिकार्ड में दर्ज जैसे कई अपराधियो को महज 5 घंटो की ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाही में 82 छटेल बदमाश गिरफ्तार हुएँ ,200 के ऊपर संदेहियों को चेक किया ,कुछ तो जिला छोड़ भाग खड़े हुए ,लोगो ने भी इस बड़ी कार्रवाही की जमकर तारीफ की

पकड़े गए सभी आरोपियों,अपराधियो पर न्यायोचित कार्रवाही की जा रही हैं !!

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

2 thoughts on “महज 5 घंटो की छापेमारी में पकड़े 82 अपराधी !”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top