पुलिस ने सेक्स रैकेट पर दी दविश आपत्तिजनक अवस्था में मिले युवक युवती

0
596

सागर//मकरोनिया थाना पुलिस ने दीनदयाल नगर के एक घर में चल रहे सेक्स रैकेट पर मारा छापा तीन युवतियां सहित एक पुरष पुलिस की गिरफ्त में, पुलिस ने बताया कि लंबे समय से रैकेट के चलने की सूचना मिल रही थी आज प्लान बना कर एक व्यक्ति ग्राहक बनाकर भेजा गया और कार्यवाही की गई, मौके से एक एक युवक युवती आपत्तिजनक अवस्था मे मिले घर की तलासी लेने पर 2 युवतियों को और पकड़ा गया जिनके पास से 87 हजार रुपए भी जप्त किये गए जो अवैध तरीक़े से कमाए गए थे,कार्यवाही में सीएसपी पूजा शर्मा टीआई उपमा सिंह एसआई सन्तोसी कनासिया ,एसआई विवेक,एसआई विवेक,आ.लवकुश,आ भानु,आ सुनील चौबे थे दविश टीम में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here