कई महीनों का संघर्ष पहुँचा निर्णायक मोड़ पर !
सागर–/36 घंटे गुजर गए अब तक प्रशासन ने नही ली सुध।
निजी स्कूलों की मनमानी के विरोध में सागर विकास नागरिक मंडल के पदाधिकारी कर रहें है कचहरी रोड पर अनिश्चित कालीन भूक हड़ताल ।
अभी तक 36 घंटे बीत गए पर एक भी प्रशासनिक अधिकारी नही पहुँचा धरना स्थल पर सुध लेने,हैरान करने वाली बात तो यह है अब तक कोई डॉ का इंतजाम भी नही किया जिला प्रशासन के द्वारा !
पर अब देखतें ही देखतें के कई संगठन,समाजसेवीयों का समर्थन मिलता दिख रहा है संगठन को और आज पत्रकार बकील व राजनीतिक पार्टियों से जुड़े व्यक्ति धरना स्थल पर अपना समर्थन देने भी पहुँचे !