कल ज्वाइन कर सकते हैं नए कलेक्टर दीपक सिंह स्मार्ट सिटी भोपाल से सागर आ रहे हैं। 2007 बैच के श्री सिंह के बारे में चर्चा हैं कि कार्य के प्रति सख्त और अधीनस्थों के लिए एक टीम वर्क की तहत माहौल बनाते है। फील्ड वार्ड में विश्वास करने वाले श्री सिंह जनता से सीधे रूबरू होते हैं.. बहरहाल सागर में बढ़ते कोरोना वायरस के बीच सिंह साहब क्या प्रबंधन करते हैं नया यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा, ख़बर का असर न्यूज टीम की ओर से शुभकामनाएं ????
फाइल फ़ोटो
गजेंद्र ठाकुर की खबर .9302303212