लॉक डाउन के दौरान 50 पेटी अवैध शराब जप्त,चाचा भतीजे हैं आरोपी

0
464
पुलिस अधीक्षक और अति.पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहें अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान में जुड़ी एक और बड़ी सफलता लगभग ढाई लाख की अवैध शराब जप्त..
सागर–मामला थाना गढ़ाकोटा अंतर्गत बसारी गांव और वेलाई गांव के बीच एक खेत में बनी झोपड़ी में मिली 50 पेटी अवैध शराब का जिसमे लाल मसाला और सफेद देसी शराब हैं
आरोपी चाचा भतीजे
1-भतीजा जित्तू यादव पिता भरत यादव उम्र 25 निवासी कमला नेहरू वार्ड गढ़ाकोटा
2-चाचा राजेश यादव पिता गोकुल यादव 29 साल निवासी कमला नेहरू वार्ड गढ़ाकोटा थाना गढ़ाकोटा का
मामला कर देर रात 2 बजे का बताया जा रहा हैं जब सागर से सूचना पर लगाये गए एक पुलिस आरक्षक प्रदीप शर्मा को मुखबिर तंत्र द्वारा जानकारी लगी कि आरोपी राजेश यादव पिकअप गाड़ी से 50 पेटी शराब दमोह से लेकर रात को आया हैं सूचना मिलते ही थाना पुलिस सहित सागर की पुलिस को मिलाकर टीम गठित की गई पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और अति. पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार ने निर्देशित किया सूचना सही पाई गई और एक आरोपी जित्तू यादव सहित अवैध ख़बर का असर न्यूज  50 पेटी शराब एक और कड़ी जुड़ गई लगभग 6 आबकारी के मामलों में पहले ही सजा काट चुका आरोपी राजेश यादव जो कि गुंडा लिस्ट में भी दर्ज हैं पर मामला बना फिलहाल आरोपी राजेश फरार हैं जिसकी सरगर्मी से पुलिस तलास कर रही हैं..
पुलिस टीम में टीआई राजेश बंजारे थाना प्रभारी गढ़ाकोटा,asi मिश्रा आ.प्रदीप शर्मा सिविल लाइन थाना,आ.तूफान सिविल लाइन थाना आ.अजय ठाकुर गढ़ाकोटा थाना आ.सचिन गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका थी
गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here