होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर के मोतीनगर में हर दिन हो रही वारदाते, अब चले फरसा मुकदमा मामला दर्ज

सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में हर दिन घट रही वारदाते पुलिस का ख़ौफ मानो उक्त इलाके में गायब हो चुका हैं, ताजा ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र में हर दिन घट रही वारदाते पुलिस का ख़ौफ मानो उक्त इलाके में गायब हो चुका हैं, ताजा मामलें में राजीवनगर वार्ड में गुरुवार की रात एक परिवार को एक युवक को समझाना उस समय महंगा पड़ गया। जब उक्त पीड़ित परिवार ने उस युवक को घर जाने के लिए बोला। इस बात से नाराज होकर युवक ने कतरना से हमला कर दिया। साथ ही उक्त परिवार को जातिगत शब्दों का प्रयोग करते हुए अपमानित किया। जिसकी शिकायत पीड़िता द्वारा थाना में की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि राजीव नगर निवासी फरियादिया श्रीमति गीता पति हीरालाल अहिरवार ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसमें उसने बताया कि गुरुवार की रात करीब 11 बजे मेरा छोटा लड़का प्रदीप घर के बाहर खड़ा था। वहीं पर जेठानी के लड़के आकाश से तरूण पटेल बात कर रहा था। इसी दौरान तरूण पटेल कहने लगा प्रदीप तू अंदर जा, इसके बाद मेरा लड़का घर के अंदर चला गया। जिसके बाद हम लोगों ने भी तरूण को घर जाने को कहा तो वह गुस्से में अपने घर तरफ गया और थोड़ी देर बाद वह अपने घर से धारदार फरसा लेकर आया और मेरे घर के बाहर आकर जातिगत अपमानित करते हुये गालियां देने लगा। जिसके बाद मंै और मेरे पति हीरालाल अहिरवार ने घर के बाहर उसको समझाने का प्रयास किया तो उसने मेरे पति के ऊपर हमला कर दिया। बीच बचाव में दाहिने हाथ की अगुली में फरसा लग गया। मौके पर मेरे लड़के आकाश अहिरवार और ओमप्रकाश अहिरवार ने आकर बीच बचाव किया। तरूण पटेल जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया।

RNVLive

Total Visitors

6188090