खाद्य दुकानों पर छापा मार करवाई में घरेलू गैस सिलेंडर जप्त
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में जांच दल द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई की गई। बड़ा बाजार स्थित बांके बिहारी मिष्ठान भंडार पर घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग किए जाने के कारण मौके से घरेलू एलपीजी सिलेंडर जप्त किए गए। नाप तौल निरीक्षक द्वारा तौल कांटों का परीक्षण करने पर वे सत्यापित नहीं पाए गए।
जिस पर जुर्माने की कार्यवाही की जावेगी मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। प्रतिष्ठान संचालक से क्रय एवं विक्रय संबंधी दस्तावेज मांगे जाने पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोई रिकॉर्ड नहीं बनाया जाता। निरीक्षण दल में जिला खाद एवं आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल निशांत पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

