होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

नेशनल हाईवे 44 पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपती को कुचला, मौके पर हुई दोनों की मौत

नेशनल हाईवे 44 पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपती को कुचला, मौके पर हुई दोनों की मौत सागर ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

नेशनल हाईवे 44 पर दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपती को कुचला, मौके पर हुई दोनों की मौत

सागर (मध्य प्रदेश)। सागर जिले के सुरखी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह नेशनल हाईवे-44 पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी सागर से अपने पैतृक गांव नाहरमऊ जा रहे थे, जब यह दुर्घटना हुई।

तेज रफ्तार डंपर ने मचाई तबाही

घटना सुरखी के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे हुई, जहां सामने से आ रहे डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक सवार अशोक दुबे (45) और उनकी पत्नी राधा दुबे सड़क पर जा गिरे और डंपर सीधे उनके ऊपर से निकल गया। बाइक डंपर के नीचे फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

आरएसएस अधिकारी और शासकीय शिक्षक थे मृतक

जानकारी के अनुसार, मृतक अशोक दुबे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सागर विभाग के विभाग कार्यवाह के रूप में सक्रिय थे और शासकीय विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे। वे अपनी पत्नी राधा दुबे के साथ सागर से नाहरमऊ जा रहे थे। दोनों अपने बच्चों से मिलने के लिए शुक्रवार को सागर आए थे।

करवा चौथ मनाकर लौट रहे थे अपने गांव

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को दोनों ने सागर में ही करवा चौथ का व्रत और पूजा विधि पूरी की थी। अगले दिन सुबह वे बाइक से अपने गांव नाहरमऊ लौट रहे थे। दुर्भाग्यवश, रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया जिसने पूरे परिवार को शोक में डुबो दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाला मामला

हादसे की जानकारी मिलते ही सुरखी थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने क्षत-विक्षत शवों का पंचनामा बनाकर उन्हें पोटली में बांधकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

गांव में छाया मातम, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

उनके निधन की खबर मिलते ही गांव नाहरमऊ और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर फैल गई। स्थानीय लोगों ने घटना को बेहद दुखद बताया और प्रशासन से हादसे के लिए जिम्मेदार डंपर चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Total Visitors

6189461