बगैर मास्क पुलिस निगम और डॉक्टर सहित बीएमसी कर्मियों पर चलानी कार्यवाही यह स्वच्छता निरीक्षक हुए निलंबित

मास्क न लगाने पर पुलिस, निगम, डॉक्टर सहित बीएमसी कर्मियों पर किया गया चालान, एक स्वच्छता निरीक्षक निलंबित

सागर 10 मई 2020/ पुलिस, निगम, डॉक्टर सहित बीएमसी कर्मियों पर किया गया चालान। बीएमसी के सफाई निरीक्षक को किया गया निलंबित। सागर जिला प्रशासन के निर्देश पर रविवार को नगर निगम कमिश्नर आरपी अहिरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया, सिटी मजिस्ट्रेट पवन बारिया, उपायुक्त डॉ प्रणय कमल खरे द्वारा विभिन्न चौराहों पर चेकिंग लगाकर जो व्यक्ति पैदल दोपहिया चार पहिया वाहनों पर घूम रहे थे उनके चालान काटे गए।
इसी तारतम्य में जब तीन मडिया से एक डॉक्टर अपनी पत्नी को लेकर बगैर मास्क लगाए घूम रहे थे। तो उनको रोकने पर उनके साथ बगैर मास्क लगाने की समझाइश दी गई तो उन्होंने बहस करना शुरू कर दी इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने तत्काल उनको समझाइश देकर मास्क लगाने एवं चालान करने की बात कही। इसी प्रकार बीएमसी में स्वच्छता निरीक्षक द्वारा बगैर मास्क लगाए जाने पर चालान काटा एवं उसकी शिकायत जब बीएमसी के सफाई प्रभारी से की गई तो उन्होंने दूरभाष पर ही उनको निलंबित कर दिया। इसी प्रकार रास्ते से गुजर रहे पुलिसकर्मी एवं निगम कर्मी जो बगैर मास्क लगाए हुए थे उनके भी 100 रूपए के चालान किए गए। जब प्रशासन का आमला तीन बत्ती पहुंचा तो उन्होंने मेडिकल की दुकान पर पहुंचकर बगैर मास्क लगाए काम कर रहे व्यक्तियों को समझाइश दी और चेतावनी दी कि अगली बार यदि कोई आप की दुकान पर बगैर मास्क लगाए पाया जाएगा तो दुकान को सील कर दिया जाएगा। निगमायुक्त श्री अहिरवार ने बताया कि पुलिस के साथ समस्त दुकानदारों एवं पैदल चलने, चार पहिया, दो पहिया वाहन चलाने वाले व्यक्तियों को माइक के द्वारा समझाइश दी गई एवं ना मानने पर तत्काल चालानी कार्रवाई की गई जो प्रतिदिन जारी रहेगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top