होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

पुलिस हाई लेवल बैठक: DGP कैलाश मकवाणा ने पुलिस अधिकारियों को दिए यह निर्देश

प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की बड़ी बैठक मप्र पुलिस के मुखिया कैलाश मकवाणा ने पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्‍यक दिशा-निर्देश ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra singh

Post date

Published on:

| खबर का असर

प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस की बड़ी बैठक

मप्र पुलिस के मुखिया कैलाश मकवाणा ने पुलिस अधिकारियों को दिए आवश्‍यक दिशा-निर्देश

RNVLive

भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल के नवीन कांफ्रेंस हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी जोनल आईजी, डीआईजी, एसपी और विभिन्न शाखाओं के प्रमुख अधिकारी शामिल रहे। बैठक का उद्देश्य प्रदेश की कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, स्टाफ प्रबंधन और प्रशासनिक सुधारों की विस्तृत समीक्षा करना था। लंबे समय बाद इस स्तर की विस्तृत भौतिक समीक्षा बैठक आयोजित होने से संगठित नीति निर्धारण और कार्यप्रणाली में सुधार संभावित है।

बैठक में डीजीपी कैलाश मकवाना ने यह स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था केवल अपराध नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि पुलिस की जिम्मेदारी समाज में शांति, विश्वास और सुरक्षा का वातावरण बनाए रखना भी है। उन्होंने वीवीआईपी कार्यक्रमों के दौरान पूर्ण सतर्कता बनाए रखने, संवेदनशील मामलों में तत्काल और निष्पक्ष कार्रवाई करने तथा साइबर अपराध, नक्सल गतिविधियों और नशीले पदार्थों के नेटवर्क के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने पर विशेष बल दिया।