होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

MP : किडनी फेलियर से मासूमों की मौत का सिलसिला जारी, 30 दिन में 9 बच्चों ने तोड़ा दम

MP : किडनी फेलियर से मासूमों की मौत का सिलसिला जारी, 30 दिन में 9 बच्चों ने तोड़ा दम छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

MP : किडनी फेलियर से मासूमों की मौत का सिलसिला जारी, 30 दिन में 9 बच्चों ने तोड़ा दम

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बच्चों में किडनी फेलियर से हो रही मौतों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। पिछले करीब 30 दिनों में अब तक 9 मासूम अपनी जान गंवा चुके हैं। ताजा मामला बुधवार को सामने आया, जब नागपुर में इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। परासिया एसडीएम सौरभ कुमार यादव ने किडनी संक्रमण से अब तक 9 बच्चों की मौत की पुष्टि की है। हाल ही में मोर डोंगरी गांव के एक बच्चे ने भी दम तोड़ दिया।

बीमारी की शुरुआत और अब तक की स्थिति

जानकारी के अनुसार, यह सिलसिला 4 सितंबर से शुरू हुआ था, जब पहले बच्चे की मौत हुई थी। इसके बाद एक महीने के भीतर आंकड़ा 9 तक पहुंच गया। इस बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन लगातार निगरानी कर रहा है।

स्क्रीनिंग अभियान जारी

प्रशासन अब तक 1,400 बच्चों की स्क्रीनिंग कर चुका है और यह प्रक्रिया जारी है। प्रतिदिन करीब 120 बच्चों की जांच की जा रही है, ताकि संभावित मामलों की पहचान कर समय पर उपचार मिल सके। एसडीएम यादव ने बताया कि विभाग स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए है और हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य महकमा बीमारी के असली कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहा है। प्रभावित बच्चों के इलाज के लिए विशेष टीमें सक्रिय हैं। प्रशासन ने कहा कि किसी भी बच्चे के स्वास्थ्य में लापरवाही नहीं बरती जाएगी और प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और मजबूत किया जा रहा है।

Total Visitors

6190530