MP NEWS : मध्यप्रदेश की महिलाएं सबसे ज्यादा शराब पीती हैं – जीतू पटवारी के बयान पर मचा सियासी तूफ़ान
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के एक बयान ने सियासत गर्म कर दी है। पटवारी ने कहा कि “पूरे देश में सबसे ज़्यादा मध्यप्रदेश की महिलाएं शराब पीती हैं। ‘लाड़ली बहना’ के नाम पर वोट लिए और आज वे ही सबसे ज़्यादा नशा कर रही हैं।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश में शराब की खपत देश में सर्वाधिक है और ड्रग्स के मामले में “मध्यप्रदेश ने पंजाब को भी पीछे छोड़ दिया है।” पटवारी ने इस स्थिति के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि “राज्य सरकार शराब और ड्रग्स की बढ़ती समस्या पर गंभीर नहीं है।”
बीजेपी का जवाब
कांग्रेस नेता के बयान पर बीजेपी ने कड़ा विरोध जताया। पार्टी के प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा, “जीतू पटवारी प्रदेश की महिलाओं को शराबी बता कर उनका अपमान कर रहे हैं। ऐसे व्यक्ति को कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है।”
यादव ने सवाल उठाया कि पटवारी ने किन आंकड़ों के आधार पर यह दावा किया है। साथ ही कांग्रेस से मांग की कि वह अपने प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करे, “क्योंकि प्रदेश की महिलाएं इसे कभी माफ़ नहीं करेंगी।”
क्या है विवाद का केंद्र ?
– पटवारी का बयान महिलाओं और नशे की खपत को लेकर है, जिसे बीजेपी महिलाओं के अपमान के रूप में देख रही है।
– कांग्रेस नेता ने शराब व ड्रग्स को लेकर सरकार की नीतियों और नियंत्रण व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।
– बीजेपी ने दावों के तथ्यात्मक आधार की मांग करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है।
राजनीतिक हलकों में बयान की प्रतिध्वनि तेज़ है। अब सबकी नज़र दोनों दलों की आधिकारिक प्रतिक्रिया, संभावित स्पष्टीकरण और किसी भी प्रकार की पार्टी-स्तरीय कार्रवाई पर टिकी है।