मंत्री राजपूत के निवास मातेश्वरी पर पहुंचे उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल सांसद, विधायक सहित जिला अध्यक्ष के साथ किया भोज
सागर। मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं सागर के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल शनिवार को सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में 100 बिस्तर के नवीन महिला एवं नवजात शिशु चिकित्सा विभाग का लोकार्पण एवं 50 बिस्तर की क्षमता वाले क्रिटिकल केयर हेल्थ ब्लॉक का भूमि पूजन करने पधारे।
कार्यक्रम पश्चात, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने उपमुख्यमंत्री शुक्ल के लिए आपने निवास मातेश्वरी पर भोजन के लिए आमंत्रित किया।
मंत्री राजपूत के आमंत्रण पर उपमुख्यमंत्री उनके निवास पर भोजन करने पधारे। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास मातेश्वरी पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने उपमुख्यमंत्री शुक्ल का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया साथ ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान सांसद डॉ लता वानखेड़े, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष रानी कुशवाहा, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, बंडा विधायक विरेन्द्र लंबरदार साथ उपस्थित रहे एवं एकसाथ बैठकर भोजन किया।
इस दौरान सागर जिले के विकास और उपलब्धियों के साथ नवीन कार्य योजनाओं व संगठन विस्तार के विषय पर चर्चा हुई। साथ ही भविष्य में भारतीय जनता पार्टी की जनकल्याणकारी एवं जन हितैषी योजनाओं का किस तरह जन जन तक पहुंचाया जाए इसकी नीति पर चर्चा हुई। इस दौरान युवा भाजपा नेता आकाश सिंह राजपूत उपस्थित रहे।