विधवा महिला का मकान तोड़े जाने पर करणी सेना का विरोध, सौपा ज्ञापन
सागर। कैंट थाना क्षेत्र के 17-मोहल्ला में रहने वाली विधवा महिला अनीता ठाकुर के साथ हुई मारपीट और उनका मकान जबरन तोड़े जाने की घटना को लेकर करणी सेना और सर्व समाज में आक्रोश है। इस मामले को लेकर करणी सेना के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को एडिशनल एसपी को ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
दरअसल, 23 जुलाई 2025 को अनीता ठाकुर जो पिछले 60 वर्षों से अपने दो बेटों के साथ उक्त मकान में रह रही थीं, उनके घर पर संजय कोरी और उनके साथियों ने हमला कर दिया। पहले अनीता और उनके बेटों – गोलू ठाकुर और छोटे बेटे के साथ मारपीट की गई, फिर बिना किसी कानूनी नोटिस के जेसीबी मशीन से उनका मकान गिरा दिया गया।
करणी सेना का आरोप है कि इस पूरी घटना में कैंट थाने में पदस्थ भानू नामक पुलिसकर्मी की भी संलिप्तता रही, जो मौके पर मौजूद था और आरोपियों का साथ दे रहा था। जबकि पीड़िता द्वारा कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन पुलिस आरोपियों का बचाव करती नजर आ रही है।
ज्ञापन में करणी सेना की प्रमुख मांगें
1. अनीता ठाकुर और उनके बेटों के साथ मारपीट करने वालों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
2. विधवा महिला के पुनर्वास और भरण-पोषण की जिम्मेदारी प्रशासन उठाए।
3. आरोपी पुलिसकर्मी भानू को तत्काल निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए।
करणी सेना ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित परिवार के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान पीड़ित परिवार के साथ बड़ी संख्या में करणी सैनिक व अन्य समाज के लोग मौजूद रहे।