अवैध रूप से शराब पिलाने एवं सट्टा संचालित करने वाले दुकानदार पर थाना बहेरिया पुलिस की सख्त कार्रवाई
सागर। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार संपूर्ण सागर जिले में गुण्डा, बदमाशों एवं अवैध गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना बहेरिया पुलिस द्वारा दिनांक 25 जुलाई 2025 की रात्रि में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नयाखेड़ा तिराहा स्थित एक दुकान में अवैध गतिविधियाँ संचालित की जा रही हैं। मौके पर दबिश देने पर दुकानदार देशराज घोसी पिता भूपेन्द्र घोसी, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम मंझगवा को सट्टा लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
साथ ही दुकान के समीप प्लास्टिक की मैट बिछाकर लोगों को अवैध रूप से शराब पिलाते हुए भी पाया गया, जो कानूनन पूरी तरह वर्जित है।
इस पर आरोपी के विरुद्ध निम्न कानूनी धाराओं में अलग अलग प्रकरण दर्ज किए गए
सट्टा अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्धआबकारी अधिनियम के अंतर्गत अलग प्रकरण दर्ज साथ ही आरोपी के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है।
थाना बहेरिया पुलिस द्वारा यह संदेश स्पष्ट किया गया है कि समाज में अवैध गतिविधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाती रहेगी।