सागर में दर्दनाक सड़क हादसा: कंटेनर ने रौंदी बाइक, दो युवकों और दो गायों की मौके पर मौत, चालक गिरफ्तार

सागर में दर्दनाक सड़क हादसा: कंटेनर ने रौंदी बाइक, दो युवकों और दो गायों की मौके पर मौत, चालक गिरफ्तार

सागर।  शनिवार को सागर-नरसिंहपुर नेशनल हाईवे पर झिरा घाटी में एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों और दो गायों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और फिर बाइक को लगभग 15 फीट तक घसीटते हुए ले गया। हादसा इतना भीषण था कि एक युवक का सिर धड़ से अलग हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद शव करीब एक घंटे तक सड़क पर ही पड़े रहे। इस दौरान हाईवे पर अफरा-तफरी और जाम की स्थिति बन गई।

पीछे से आ रहे वाहन भी भिड़े, दो घायल

कंटेनर की टक्कर के बाद अनियंत्रित वाहन के कारण पीछे से आ रहे करीब 5 अन्य वाहन भी एक-दूसरे से टकरा गए। इनमें एक हाईवा, एक पिकअप और दो कारें शामिल थीं। इस टक्कर में एक महिला सहित दो लोग घायल हुए जिन्हें तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले दोनों युवक सागर जिले के मढ़ पिपरिया गांव के निवासी थे। मृतकों की पहचान सतीश (28 वर्ष) और अजय लोधी (26 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों बाइक से बरमान की ओर जा रहे थे।

कंटेनर लेकर भाग रहा था चालक, पुलिस ने पकड़ा

घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सुआतला थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। थाना प्रभारी बीएल बनवारी ने बताया कि कंटेनर की तेज रफ्तार और लापरवाही से यह बड़ा हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अन्य वाहन भी चपेट में आ गए।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम हटाया और स्थिति को नियंत्रित किया। हादसे से आक्रोशित लोगों में नाराजगी का माहौल देखा गया।

एक बार फिर हाईवे पर रफ्तार और लापरवाही ने दो जिंदगियों को निगल लिया। यह हादसा न केवल सिस्टम की लापरवाही को उजागर करता है बल्कि यह भी बताता है कि सड़क पर सुरक्षा अब भी गंभीर चिंता का विषय है।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top