सागर में बुलेट मोटरसाइकिल से निकला ज़हरीला रसेल वाइपर, सर्विस सेंटर में मचा हड़कंप

सागर में बुलेट मोटरसाइकिल से निकला ज़हरीला रसेल वाइपर, सर्विस सेंटर में मचा हड़कंप

सागर। शहर के सिविल लाइन इलाके में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक छात्र अपनी बुलेट मोटरसाइकिल की सर्विसिंग कराने सर्विस सेंटर पहुंचा। जैसे ही बाइक को धुलवाने की तैयारी हुई, उसकी सीट के नीचे से एक ज़हरीला रसेल वाइपर सांप निकल आया।

सांप को देखकर सर्विस सेंटर के कर्मचारी और वहां मौजूद लोग घबरा गए। तत्काल ही स्नेक कैचर अकील बाबा को सूचना दी गई। अकील बाबा अपने बेटे असद खान के साथ मौके पर पहुंचे और कुछ देर की मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।

अकील बाबा ने बताया कि यह सांप दुनिया के सबसे ज़हरीले सांपों में से एक है, जिसे रसेल वाइपर कहा जाता है। इसके काटने से चंद मिनटों में जान भी जा सकती है। उन्होंने आशंका जताई कि बारिश के मौसम में बाइक कहीं घास-झाड़ियों के पास खड़ी रही होगी, वहीं से यह सांप उसमें घुस गया होगा।

अकील बाबा ने लोगों से बारिश के मौसम में सावधानी बरतने और वाहनों की जांच करने की अपील की है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top