सागर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया

सागर में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया

सागर। गोपालगंज थाना क्षेत्र से एक नाबालिग कुछ दिन पहले घर से बिना बताए कही चली गई थी। जिसकी गुमशुदा की रिपोर्ट नाबालिग के परिजनों द्वारा गोपालगंज थाना में की गई थी। जिसे पुलिस ने रविवार की रात खोज निकाला है। जिसे पुलिस रविवार की रात सागर लाई।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग के बयान सोमवार को कोर्ट में लिए गए। नाबालिग ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि आरोपी योगेश सेन से उसकी मुलाकात जनवरी 25 में हुई थी। मुलाकात के बाद उससे फोन पर बात होने लगी। उसी दौरान उसने मुझे मिलने एमएलबी के पास बुलाया। जहां मैं उससे मिलने गई तो वह मुझे अपने साथ बाइक पर बैठाकर फोरलाइन ले गया और करीब दो घंटे घुमाता रहा। इस दौरान उसने सुमसान जगह पर मेरे साथ मेरी मर्जी के खिलाफ गलत काम किया। जिसके बाद वह मेरे साथ आए दिन गलत काम करता रहा। 11 जुलाई को आरोपी मुझसे शादी की बात बोलकर अपने साथ ले गया। जहां उसने मेरे साथ कई बार गलत काम किया। नाबालिग के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी योगेश सेन को गिरफ्तार कर लिया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top