सागर में मज़दूर संघ ने सहायक मंडल अभियंता एवं एसएसई (वर्क्स) सागर का फूंका पुतला

 मज़दूर संघ ने सहायक मंडल अभियंता एवं एसएसई (वर्क्स) सागर का फूंका पुतला

सागर। रनिंग कर्मचारियों के हो रहे शोषण के विरोध में वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे मज़दूर संघ सागर शाखा द्वारा सचिव डॉ मुहम्मद शमशाद के नेतृत्व में द्वारसभा का आयोजन किया गया। द्वारा सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने रनिंग कर्मचारियों के साथ रेल प्रशासन के बर्ताव पर चिंता व्यक्त की। उनके अधिकार जैसे का किलोमीटर भत्ते को बढ़ाने की मांग को लम्बित रखने को पूरी तरह अनुचित बताया। मंडल संरक्षक अनुज तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए दमोह रनिंग रूम को बंद किए जाने की मांग की। सहायक सचिव श्री आर एस पाल द्वारा रनिंग कर्मचारियों को एकजुट होकर संघर्ष करने के लिए प्रेरित किया गया एवं रनिंग कर्मचारियों के आवासों की जर्जर स्थिति को सुधारे जाने की मांग की। उसके पश्चात समय 12:30 बजे यूनियन प्रतिनिधि मंडल सहायक मंडल अभियंता कार्यालय प्रांगण में पहुंचा। जहां रेल आवासों के मेंटेनेंस में लापरवाही टंकियों की सफाई कराने के बजाय उस पर सफाई की दिनांक बदल देना, लिधौरा खुर्द की कॉलोनी में पाईप लाईन कनेक्ट न करके टैंकर सप्लाई कराना। टैंकर का गंदा पानी जो पीने योग्य नहीं है उसकी जांच न कराया जाना। शास्त्री रेल्वे कॉलोनी में सीवर लाईन व टैंक की व्यवस्था न किया जाने। टीआरडी कॉलोनी के निवासियों के मोटरसाइकिल गैराज से आने जाने का मार्ग रेत गिट्टी का ढेर लगाकर अवरूद्ध किया जाना। एसएसई (पीवे) सागर (वेस्ट) कार्यालय में पिछले पांच छः महिनों से नलों से में पानी की सप्लाई न किया जाने समेत अनेक गंभीर अनियमितताओं के विरोध में सहायक मंडल अभियंता एवं एसएसई वर्क्स सागर का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बनवारी लाल मीना एवं आभार प्रदर्शन श्री राघवेन्द्र सिंह दीवान द्वारा किया गया। इस दौरान उपाध्यक्ष श्री अशोक कुमार परिहार, श्री रामेश्वर कुशवाहा, श्री बीसी निरंजन, सहायक सचिव श्री रामकेश मीना, श्री अखिलेश कुमार, श्री रविप्रकाश, श्री लोकेश मीना, श्री संजय, श्री दीपक, श्री रमन साहू, श्री सचिन, श्री अमित, श्री गुबंदी, श्री राहुल यादव, श्री राहुल वर्मा, श्री संतोष, श्री राकेश समेत विभिन्न विभागों के अनेक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top