Thursday, December 25, 2025

होटल वेलवेट इन में पुलिस का छापा, देह व्यापार का खुलासा, होटल संचालक सहित पांच गिरफ्तार

Published on

होटल वेलवेट इन में पुलिस का छापा, देह व्यापार का खुलासा, होटल संचालक सहित पांच गिरफ्तार

 

जबलपुर। विजय नगर स्थित ओंकार प्रसाद तिवारी नगर के जीरो डिग्री पर बने होटल वेलवेट इन में बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देह व्यापार के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया। छापे के दौरान होटल के कमरों में युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस ने मौके से होटल संचालक प्रदीप मिश्रा सहित कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले में देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस को मिली थी शिकायत

होटल में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद लार्डगंज थाना पुलिस की टीम को जांच के लिए भेजा गया। जैसे ही पुलिस दल होटल में पहुंचा, वहां मौजूद स्टाफ भागने लगे। पुलिस ने तुरंत होटल के कमरों की तलाशी ली। कुछ कमरों को खोलने से रोकने का भी प्रयास किया गया, लेकिन सख्ती दिखाते हुए सभी कमरे खुलवाए गए।

आपत्तिजनक स्थिति में युवक-युवती मिले

तलाशी के दौरान एक कमरे में जीवन पांडे नामक युवक एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिला। अन्य कमरों में दो युवतियां भी पाई गईं। पकड़ी गई युवतियों की उम्र 22 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। मौके से होटल संचालक प्रदीप मिश्रा, जीवन पांडे और तीन युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सभी से पूछताछ जारी है।

लंबे समय से चल रहा था अवैध धंधा

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि होटल वेलवेट इन में काफी समय से देह व्यापार संचालित किया जा रहा था। होटल प्रबंधन, ग्राहकों को युवतियों के फोटो दिखाकर सौदा तय करता था। चयनित युवती के आधार पर दरें भी तय होती थीं।

दूसरे राज्यों से भी आती थीं युवतियां

जांच में यह भी खुलासा हुआ कि होटल में बाहरी जिलों और अन्य राज्यों से युवतियों को लाया जाता था। किसी भी युवती को लंबे समय तक होटल में नहीं रोका जाता था। ग्राहकों को पहचान छिपाकर भी कमरा उपलब्ध कराया जाता था। पुलिस ने होटल के रजिस्टर और अन्य दस्तावेज जब्त कर लिए हैं।

पुलिस की कार्रवाई जारी

लार्डगंज थाना पुलिस द्वारा होटल संचालक के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पकड़ी गई युवतियों से भी गहन पूछताछ की जा रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...