Thursday, December 25, 2025

30% से कम परीक्षा परिणाम पर बड़ी कार्रवाई: सागर संभाग कमिश्नर ने पांच शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकी

Published on

30% से कम परीक्षा परिणाम पर बड़ी कार्रवाई: सागर संभाग कमिश्नर ने पांच शिक्षकों की वेतनवृद्धि रोकी

सागर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में बेहद कमजोर प्रदर्शन पर सागर संभाग के कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने सख्त रुख अपनाते हुए पाँच शिक्षकों की एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोक दी है।

संभागीय कमिश्नर कार्यालय से जारी आदेश में बताया गया कि संबंधित शिक्षकों के विद्यालयों का 2023-24 सत्र का परीक्षा परिणाम 30% से भी कम पाया गया, जिससे स्पष्ट होता है कि शैक्षणिक गतिविधियाँ संतोषजनक रूप से संचालित नहीं की गईं।

 

जिन शिक्षकों पर की गई कार्रवाई:

रामबाबू मिश्रा, माध्यमिक शिक्षक, शासकीय हायर सेकेंडरी विद्यालय, बिलहरा (सागर)

जयश्री जैन, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शासकीय हाई स्कूल, लुहर्हरा (सागर)

जगरूप कुमार जैन, माध्यमिक शिक्षक, शासकीय हाई स्कूल, गौहर (सागर)

प्रेमलाल मिंज, उच्च माध्यमिक शिक्षक, शासकीय हाई स्कूल, खमकुआं, जैसीनगर

महेन्द्र प्रताप आर्य, प्रभारी प्राचार्य, शासकीय हाई स्कूल, पठाराम (निवाड़ी)

क्या कहा गया आदेश में?

संभागीय शिक्षा कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, संबंधित शिक्षकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था और उन्हें व्यक्तिगत रूप से समक्ष में सुनवाई का अवसर दिया गया। उनके उत्तर असंतोषजनक पाए गए, और यह निष्कर्ष निकाला गया कि शिक्षकों ने अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती है।

कार्रवाई का आधार:

डॉ. रावत ने म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के अंतर्गत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह निर्णय लिया। आदेश में कहा गया कि शिक्षकों की निष्क्रियता से छात्रों का भविष्य प्रभावित हुआ है, जो बर्दाश्त योग्य नहीं है।

Latest articles

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग लगाई, दोनों गंभीर रूप से झुलसे

अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हादसा ,तहसीलदार के सामने दंपती ने खुद को आग...

More like this

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित

अनुशासनहीनता एवं लापरवाही पर प्रभारी प्राचार्य को किया निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी के...

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर

कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड में आयोजित किया गया “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल...