ईदुज्जुहा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को किया तैनात
सागर। कलेक्टर संदीप जी आर ने 7 जून को ईदुज्जुहा के अवसर पर जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी निर्धारित की है।
कलेक्टर के आदेशानुसार विभिन्न क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं जिसमें तहसीलदार प्रवीण पाटीदार ड्यूटी स्थल लेहदरा नाका ईदगाह, तहसील राजश्री सुनील कुमार शर्मा कोतवाली, जामा मस्जिद, कटरा बाजार, नायब तहसीलदार श्री हरीश लालवानी भैंसा नाका का ईदगाह, नायब तहसीलदार श्री महेश दुबे गोपालगंज एवं सिविल लाइन थाना क्षेत्र, नायब तहसीलदार सुश्री ऋतु राय जामा मस्जिद सदर एवं नायब तहसीलदार श्री बहादुर सिंह घनसु मुंशी मस्जिद ड्यूटी स्थल पर तैनात किया गया है।