सूने मकान में चोरों की धमाचौकड़ी, बड़े आराम से जेबरात नकदी ले उड़े चोर

सूने मकान में चोरों की धमाचौकड़ी, बड़े आराम से जेबरात नकदी ले उड़े चोर

सागर। राहतगढ़ थाना में आने वाले ग्राम मुगरयाऊ में रविवार से मंगलवार की सुबह के बीच एक सूने मकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोर घर का दरवाजा तोड़कर अंदर गए और सोने चांदी के जेवरात और नगदी लेकर चंपत हो गए। मंगलवार को जब मकान मालिक घर आए तो उन्हें घटना की जानकारी लगी। जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी और थाना पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने बताया कि ग्राम मुगरयाऊ निवासी फरियादी बलराम पिता फूलसिंह राजपूत ने थाना पर आकर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिमसें उसने बताया कि घर पर मैं अपनी पत्नी कुसुमबाई के साथ रहता हूँ। मेरा लड़का बहादुर सिंह राजपूत सागर में रहता है। रविवार को दिन करीब साढ़े तीन बजे मैं अपनी पत्नी के साथ अपना ईलाज कराने जरूआखेड़ा गया था। जहां इलाज के बाद मैं अपने भतीजे प्रहलाद राजपूत के यहां रूक गया था। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे मैं अपनी पत्नी के साथ घर लौटा तो देखा मेरे मकान में लगा दरवाजे का एक पल्ला टूटा हुआ था। मौके पर गांव के लखन सिंह और चैनसिंह आ गये। जिसके बाद मैंने व ग्राम के अन्य लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा जो घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। साथ ही लोहे की अलमारी और पलंग पेटी टूटी हुई थी। जिसमें रखे सोने चाँदी के जेवरात, हार पुराने इस्तेमाली, सोने की चूड़ी सेट, मंगल सूत्र के गुरिया, चांदी की करधौनी, पायल तथा कुछ नगद रुपए नहीं थे। मेरा उक्त संपूर्ण वस्तुए पुरानी इस्तेमाली एवं नगद रुपए कुल माल मशरूका करीब 95,000 रुपए का कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top