सागर में गौंड बब्बा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 06 से 08 जून तक, मंदिर विवाद का मुद्दा भी गरमाया

गौंड बब्बा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 06 जून से 08 जून तक

मंदिर विवाद में मारपीट के आरोपियों की राजनेतिक दवाब में नहीं हुई गिरफ्तारी : शीघ्र आंदोलन होगा

सागर। बड़ा बाजार स्थित पारस टॉकीज के पास गौंड बाबा का भव्य मंदिर निर्माण किया जा रहा है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा एवं अन्य कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दिनांक 6 जून 2025 दिन शुक्रवार से 8 जून 2025 दिन रविवार तक होगा। कुछ महीने पहले जैन मंदिर और गौंड बाबा मंदिर के श्रद्धालुओं के बीच जगह को लेकर जमकर बबाल मचा था। जिसने गॉन बब्बा के स्थान को तोड़ने पर बाबू जड़िया सहित दो लोग घायल हो गए थे। इसको लेकर पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी थी। प्रशाशन और सभी पक्षों की बैठक के बाद मामला शांत हुआ था। इस मामले में जैन समुदाय के करीब दो दर्जन लोगों पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज हुआ था। जिसमें अभी तक कुल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। बाकी फरार है। इसको लेकर आंदोलन होगा।
तीन दिवसीय आयोजन होंगे

आज सराफा बाजार में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अजय दुबे, सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा, सराफा एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोविंद जड़िया, वृंदावन सोनी पीपर वाले, ,पवन जड़िया हिंदू जागरण मंच के डा उमेश सराफ, स्वर्ण कला बोर्ड के पूर्व सदस्य कमलेश सोनी, राजू बम, राजेश पाराशर, बाबू जड़िया, शिवसेना नेता पप्पू तिवारी सहित अनेक सनातन धर्म से जुड़े लोगों ने मीडिया के सामने पूरी जानकारी दी।

हिन्दू जागरण मंच के प्रमुख डॉ उमेश सराफ ने बताया कि प्रशासन और सभी पक्षों के बीच हुई बैठक में गौंड बाबा मंदिर के लिए 711 वर्ग फुट जगह मिली थी । जिसमें मंदिर निर्माण किया जा रहा है। 8 गुना 8 में गर्भ गृह बनाया जा रहा है। इसकी प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक परम्पराओं के साथ होगी। प्रथम दिन गणेश पूजन के साथ जलधिदास अन्नादीधास, धरताधिदास के कार्यक्रम होंगे ‌द्वितीय दिन महाभिषेक शियादीदास एवं ग्राम परिक्रमा होगी तृतीय दिन मंडप पूजन के बाद न्यासा प्रतिष्ठा, कलश प्रतिष्ठा, कुलदेवता पूजन, सिंगार दर्शन, हवन पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण एवं शाम 4 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
गिरफ्तारी नहीं होने से हिंदू संगठन और पीड़ित के परिजन दुखी और आहत

विहिप के अध्यक्ष अजय दुबे ने कहा कि सनातन धर्म को कुछ लोगों ने हल्के में ले लिया था । वास्तव में ऐसा नहीं है। कुछ लोग आरोपियों को बचाए है। यह ठीक नहीं है। सत्य कभी पराजित नहीं होता है। डा उमेश सराफ ने कहा कि राजनीतिक दवाब में गिरफ्तारियां नहीं हो रही है। अभी तक 03 आरोपी ही गिरफ्तार हुए है। राजनेतिक दवाब में इनकी गिरफ्तारी रुकी है। गौंड बाबा के मंदिर निर्माण के दौरान भी आलोक जैन नामक युवक विघ्न डालता था। जैन मंदिर की कितनी जगह है और सरकारी कितनी है इसकी जांच भी प्रशासन को कराना चाहिए। जिसकी शिकायत भी पुलिस को की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि पूरे मामले को हवा दे रहे है। कई मंदिरों और ट्रस्ट की जगहों को खुर्द बुर्द करने और इनको बेचने का कार्य किया जा रहा है। शहर के इलाकों में ट्रस्ट की कई जगहों को नेताओं ने बिकवा दिया है । इसके अलावा इन्हीं नेताओं ने विभिन्न समाजों में दो फाड़ कराकर अपनी राजनीति करने में जुटे है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो और इनको रोकने हिन्दू संगठन आगे आकर कार्रवाई करेंगे।

बीजेपी नेता गोविंद जड़िया ने कहा कि मुख्य आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस प्रशासन ने ढील दे दी। सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने से हिंदू संगठन और समाज के लोग दुखी है। उनकी भावनाओं को आघात पहुंचा है। यदि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सभी लोग आंदोलन करेंगे। पुलिस को इनकी गिरफ्तारी करना चाहिए अन्यथा इनके हौसले बुलंद होंगे।

राजीनामा का दवाब
मंदिर विवाद में घायल हुए थे बाबू जड़िया ने मीडिया को बताया कि उन पर मामले के राजीनामा को लेकर दवाब बनाया जा रहा है। नेता लोग बुलाते भी है, लेकिन में नहीं गया। कुछ लोगों ने पैसा लेकर राजीनामा करने तक की अफवाह भी उड़ाई और यह कतई सही नही हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top