सुरखी में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कुआँ की साफ एवं शपथ ली गई
सागर। सागर विकासखंड के सुरखी में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कुआँ की साफ सफाई कर प्राकृतिक जल स्त्रोत को सहेजने का कार्य एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत म.प्र. जन अभियान परिषद् सागर विकासखंड की नवांकुर संस्था विदया विजय एजुकेशन समिति के सुरखी नगर परिषद के करैया वार्ड क्रमांक 2 में स्थित कुआँ की साफ सफाई कर प्राकृतिक जल स्त्रोत को सहेजने का कार्य एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर नवांकुर संस्था विदया विजय समिति के कार्यक्रम समन्वयक गौरव सिंह राजपूत, नगर विकास प्रसफुटन समिति सुरखी के आशीष विश्वकर्मा, दीपेश सेन, चंद्रभान ठाकुर, अमर सिंह गौंड, पुष्पेंद्र पटैल,कपिल चढ़ार, ईश्वर पटैल, योगेश पटैल, फित्तू अहिरवार, राहुल पटैल, अजय विश्वकर्मा उपस्थित रहे।