भारत-पाक तनाव के बीच मोतीनगर में पटाखा दुकानों पर पुलिस की सख्ती, सीएसपी ललित कश्यप ने की जांच

भारत-पाक तनाव के बीच मोतीनगर में पटाखा दुकानों पर पुलिस की सख्ती, सीएसपी ललित कश्यप ने की जांच

छिंदवाड़ा। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार को छिंदवाड़ा पुलिस एक्शन मोड में नजर आई। सीएसपी ललित कश्यप ने मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत और पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र की पटाखा गोदाम और दुकानों की सघन जांच की।

शाम 7 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने दुकानों पर मौजूद लाइसेंस संबंधी दस्तावेजों की जांच की और दुकानदारों को निर्देश दिए कि वे केवल लाइसेंस शर्तों के अनुरूप ही पटाखों का भंडारण और विक्रय करें। साथ ही अधिक मात्रा में पटाखों का स्टॉक रखने से परहेज करने और दुकानों व गोदामों में पर्याप्त अग्नि सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा गया।

सीएसपी कश्यप ने स्पष्ट किया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि वर्तमान में भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देश के तहत यह कार्रवाई की गई है।

उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और बिना आवश्यकता घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने कहा कि सभी नागरिक देशहित में जिम्मेदारी से व्यवहार करें और प्रशासन को सहयोग दें।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top