धामोनी में तीन दिवसीय सालाना उर्स जारी

धामोनी में तीन दिवसीय सालाना उर्स जारी

सागर। धामोनी में कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इश्हाक वली शामी उर्फ बाबा बालजति शाह का तीन दिवसीय सालाना उर्स शुक्रवार से शुरू हो गया। पहले दिन दरगाह पर संदली चादर पेश की गई, जिसके बाद नमाज इशा मीलाद शरीफ का आयोजन हुआ और श्रद्धालुओं में तबर्रक (प्रसाद) का वितरण किया गया।

दरगाह प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष काजी खान बहादुर ने बताया कि इस वर्ष भी उर्स का आयोजन क्षेत्रीय विधायक और उर्स कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह लोधी की अध्यक्षता में किया जा रहा है। उर्स 11 मई तक चलेगा।

शनिवार को रात 9 बजे से कव्वाली कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में हिंदुस्तान के मशहूर कव्वाल नईम साबरी कव्वाल पार्टी और नुसरत खानम कव्वाला पार्टी पूरी रात कव्वाली और गजलों की प्रस्तुति देंगे।

उर्स के पहले दिन के कार्यक्रम में धामोनी दरगाह प्रबंध कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में बाबा के श्रद्धालु मौजूद रहे। दरगाह प्रबंध कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं से उर्स में शामिल होने की अपील की है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top