Wednesday, December 10, 2025

सागर में दो ठेकेदारों के बीच विवाद बढ़ा, JCB से थार कुचली, भारी पुलिस बल लगा

Published on

spot_img

सागर में दो ठेकेदारों के बीच विवाद बढ़ा, JCB से थार कुचली, भारी पुलिस बल लगा

सागर। शहर के पॉश इलाकों में शुमार एमआईजी कॉलोनी मंगलवार को जंग का मैदान बन गई, जब सुबह करीब 11:30 बजे दो रसूखदार ठेकेदार आमने-सामने आ गए। मामला इतना गरमाया कि कुछ ही देर में एक पक्ष ने बुलडोजर (जेसीबी) से दूसरे पक्ष की नई थार कार को कुचल दिया। इसके अलावा मौके पर खड़ी क्रेटा और एक्सयूवी कारों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई।

घटना सागर के उद्योग कार्यालय के पास स्थित एमआईजी कॉलोनी की है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ठेकेदार राजेंद्र सिंह लोधी और महेश सिंह बड़गान के बीच पहले तीखी बहस हुई और फिर देखते ही देखते मामला हाथापाई और हिंसा में बदल गया। करीब डेढ़ घंटे तक कॉलोनी में हंगामा और तांडव चलता रहा। लोग अपने घरों में सहमे रहे और किसी ने बाहर झांकने तक की हिम्मत नहीं की।

सूचना मिलते ही सिविल लाइन, गोपालगंज थाना और पुलिस लाइन से बल मौके पर पहुंचा। हालात बेकाबू होते देख पुलिस को लाठियां भांजकर लोगों को खदेड़ना पड़ा। किसी तरह स्थिति पर काबू पाया गया।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से जब्त कर सिविल लाइन थाने में रखा है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है।

वहीं ठेकेदार महेश सिंह का आरोप है कि एक बड़े मंत्री जो जिले के बाहर के है राजेन्द्र के सहयोग में लगे हैं।

फिलहाल विवाद की असली वजह क्या थी, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगा, लेकिन दिनदहाड़े कॉलोनी में हुई इस खुली गुंडागर्दी ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है।

Latest articles

डॉ. अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से मानवाधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की

डॉ. अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से मानवाधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की सागर । डॉ....

जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने शहर के विभिन्न वार्डों में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर भ्रमण किया

जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने शहर के विभिन्न वार्डों में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को...

ढाना हवाई पट्टी पर बड़ा हादसा टला: ट्रेनी विमान रनवे से उतरा, पायलट सुरक्षित

ढाना हवाई पट्टी पर बड़ा हादसा टला: ट्रेनी विमान रनवे से उतरा, पायलट सुरक्षित सागर।...

सड़क दुर्घटना में घायल आरक्षक राजीव चौहान को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल भेजा गया

सड़क दुर्घटना में घायल आरक्षक राजीव चौहान को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के सर गंगा...

More like this

डॉ. अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से मानवाधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की

डॉ. अंबेडकर ने संविधान के माध्यम से मानवाधिकारों की रक्षा सुनिश्चित की सागर । डॉ....

जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने शहर के विभिन्न वार्डों में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर भ्रमण किया

जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने शहर के विभिन्न वार्डों में मतदाता पुनरीक्षण कार्य को...

ढाना हवाई पट्टी पर बड़ा हादसा टला: ट्रेनी विमान रनवे से उतरा, पायलट सुरक्षित

ढाना हवाई पट्टी पर बड़ा हादसा टला: ट्रेनी विमान रनवे से उतरा, पायलट सुरक्षित सागर।...