मकरोनिया में भीम आर्मी के नेता धर्मेंद्र अहिरवार के घर गई,हवाई फायरिंग
सागर। मकरोनिया में भीम आर्मी नेता धर्मेंद्र अहिरवार के घर पर अज्ञात लोगों ने सोमवार-मंगलवार दरमियानी देर रात 1:00 बजे घर के दरवाजे में तोड़फोड़ कर हवाई फायरिंग की जिससे परिवार के लोग दहशत में है। वही धर्मेंद्र अहिरवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की जाँच शुरू कर दी है।
भीम आर्मी की जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र अहिरवार का कहना है डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सनोधा में जुलूस दौरान कुछ दबंग लोगो ने झंडे फाड़े थे गाली गलौज कर समाज के दो लोगो के साथ मारपीट की थी इस मामले को मैंने प्रशासन के संज्ञान में लाया था इसके बाद 4 आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की गई थी,उन्होंने इसी मामले को लेकर उन पर हमले की आशंका जताई है, फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी हुई है।