मंत्री क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल आज, हरभजन सिंह होंगे मुख्य अतिथि

मंत्री क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल आज, हरभजन सिंह होंगे मुख्य अतिथि

सागर। सुरखी विधानसभा में आयोजित मंत्री क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल मुकाबला आज जैसीनगर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह हाई-वोल्टेज मैच मित्रता क्लब सुरखी और फ्रेंड्स क्लब राहतगढ़ के बीच दोपहर 1 बजे से शुरू होगा। इस आयोजन की खास बात यह है कि पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और विजेता टीम को पुरस्कार भी प्रदान करेंगे।

90 दिन चला ऐतिहासिक टूर्नामेंट

युवा शक्ति संगठन द्वारा आयोजित इस भव्य टूर्नामेंट में पांच मंडलों की 10 प्रमुख टीमों ने हिस्सा लिया था। युवा शक्ति संगठन के सदस्य आकाश सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 मार्च से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में कुल 610 टीमों ने भाग लिया। पिछले 90 दिनों से चल रहे इस आयोजन ने अपनी भव्यता के चलते लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी स्थान बनाया है।

भव्य पुरस्कार और सम्मान

फाइनल मुकाबले में विजेता टीम को 1,11,000 रुपए नकद और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता को 51,000 रुपए नकद और ट्रॉफी दी जाएगी। इसके अलावा, मैन ऑफ द मैच को एक मोटरसाइकिल भेंट की जाएगी, जिससे खिलाड़ियों का हौसला और बढ़ेगा।

क्रिकेट को मिलेगा नया उत्साह

सुरखी विधानसभा में इस भव्य आयोजन से क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र में क्रिकेट को नई पहचान और उभरते खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का सुनहरा मौका मिलेगा। हरभजन सिंह की मौजूदगी खिलाड़ियों के लिए एक प्रेरणा साबित होगी।

Scroll to Top