Monday, January 12, 2026

महिला ने लगाया ज्वेलर्स पर धोखाधड़ी का आरोप, शिकायत

Published on

महिला ने लगाया ज्वेलर्स पर धोखाधड़ी का आरोप, शिकायत

MP: मंडीबामोरा क्षेत्र के एक ज्वेलर्स पर गुरुवार को महिला ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। एसडीओपी को दी गई शिकायत में महिला ने बताया कि अगस्त माह में उसने 102 ग्राम सोना नए गहने बनाने के लिए ज्वेलर्स को दिए थे। दो माह बाद ज्वेलर्स ने सोना मिलने से इनकार कर दिया।

जिला विदिशा थाना कुरवाई क्षेत्र के ग्राम बरुअल निवासी बेगवती पत्नी जगदीश कुर्मी ने गुरुवार की शाम एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। उन्होंने अगस्त 2024 में अपनी शादी के गहने अलंकार ज्वेलर्स के संचालक सारांश बजाज को नई डिजाइन के गहने बनाने के लिए दिए थे। गहनों का वजन 102 ग्राम था।

यह गहने महिला को उसकी शादी में 2006 में मिले थे। महिला के अनुसार जब गहने दिए तो उन्होंने सारांश बजाज से लिखित रशीद मांगी। लेकिन उन्होंने टाल दिया। अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह में जब महिला अपने गहने लेने पहुंची तो जसारांश बजाज ने किसी तरह का सोना उनके पास होने से इनकार कर दिया।

9 अक्टूबर को इसकी शिकायत महिला ने आगासौद थाना और मंडी बामोरा पुलिस चौकी में की। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। निराश महिला न्याय की आस में एसडीओपी कार्यालय पहुंची।

नए बनवाने दिए थे गहने

शिकायत अनुसार सारांश बजाज को सोने के दो हार, दो मंगलसूत्र, चार सोने के कंगन, दो झुमकी, दो टॉप्स, एक बेंदी, एक अंगूठी नए गहने बनवाने के लिए दिए थे।

पूर्व में भी शिकायत

ज्वेलर सारांश बजाज का कहना है कि शिकायत पूर्व में भी हुई थी, जांच हो चुकी है। अब मैंने चौकी प्रभारी के विरुद्ध शिकायत की है इसलिए वह शिकायत करवा रहे हैं।

चौकी प्रभारी मनोज राय का कहना है कि दोनों के बीच में लेनदेन था। जहां तक मेरे ओर से शिकायत कराने का सवाल है तो यह झूठ है।

आगासौद थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल का कहना है कि महिला की शिकायत मेरे पास भी आई थी। जांच में प्रामाणिक तथ्य नहीं मिले। दोनों के बीच लेनदेन चलता रहता था। ज्वेलर सारांश बजाज पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं।

Latest articles

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा...

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई...

योग से आत्मविश्वास,  आत्मशक्ति, स्फूर्ति बढ़ती है – मंत्री गोविंद राजपूत

योग से आत्मविश्वास,  आत्मशक्ति, स्फूर्ति बढ़ती है - मंत्री गोविंद राजपूत सागर। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत...

More like this

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद के ठोस सुझाव, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने की सराहना

‘ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े के ठोस सुझाव,...

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो

पिकअप वाहन में लगी आग एक झुलसा : मरने वालो में सागर के दो अलवर:...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।
error: Content is protected !!