रोजगार सहायक को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

रोजगार सहायक को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

सागर। सागर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत जमुनिया के रोजगार सहायक मुन्ना लाल सौर को ₹2,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त डालने के एवज में मांगी गई थी।

लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

शिकायतकर्ता शकुन बाई ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि रोजगार सहायक मुन्ना लाल सौर उनसे पीएम आवास योजना की तीसरी किस्त पास करने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप प्लान तैयार किया और रोजगार सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

बंडा थाने में हुई कानूनी कार्रवाई

लोकायुक्त टीम ने आरोपी को रिश्वत की रकम के साथ गिरफ्तार कर बंडा थाना लाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त पुलिस इस मामले में और भी पहलुओं की जांच कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top