विकास कार्य को लेकर सुरखी रचेगा नया इतिहास- हीरा सिंह राजपूत

हीरा सिंह राजपूत ने की करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन

विकास कार्य को लेकर सुरखी रचेगा नया इतिहास:हीरा सिंह राजपूत

सागर। विकास कार्यों को लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र नया इतिहास रचेगा यहां के गांव-गांव में शहरों जैसी व्यवस्थाएं करने का संकल्प आपके मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लिया है जिसके चलते हर गांव को पक्की सड़क से जोड़ा जा रहा है साथ ही हर गांव में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने ग्राम जालंधर और लछन पूरा में विकास कार्यों की लोकार्पण एवं भूमि पूजन के अवसर पर अपने संबोधन में कहीं श्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार विकास के कार्य कर रहे हैं आपके मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य ,शिक्षा पक्की सड़क सामुदायिक भवन आदि निरंतर बनवाई जा रहे हैं आपके गांव में महानगरों जैसी व्यवस्था होगी यह हमारा संकल्प है।

करोड़ों का किया भूमि पूजन एवं लोकार्पण

ग्राम जालंधर में नल जल योजना ,सीजी रोड, स्टाफ डेम ,नाली निर्माण, कन्या शाला में बाउंड्री ,उप स्वास्थ्य केंद्र, विद्युत कार्य, मंगल भवन ,चबूतरा निर्माण, सीजी रोड, दो स्थान पर निर्माण सरोवर योजना के तहत, कृषकों को कृषि पंप हेतु विद्युतीकरण, चबूतरा निर्माण, पेयजल टैंकर ,सीजी रोड ,निर्माण लछन पूरा में नल जल योजना ,चबूतरा निर्माण, लक्षण पूरा में चबूतरा निर्माण विधायक से ,जालंधर मार्ग, प्राथमिक शाला की बाउंड्री सहित करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर निरंजन जाट, भारत सिंह यादव,सेलू जाट अरविंद सिंह टिंकू राजा ,छोटू चादर सरपंच जालंधर, शीतल यादव, राम प्रकाश यादव ,रामबाबू कुर्मी, पहलाद कुर्मी ,सरपंच बलराम यादव, सरपंच रामकुमार यादव ,अजब सिंह यादव ,रुपेश यादव, देवेंद्र फुसकेले, अनिल पिपरा,राजू पटेल, दशरथ यादव बसंत मीना, राहुल राजपूत अमोल पटेल ,संतोष यादव सहित सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top