स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन,निगमायुक्त ने विभिन्न घटकों की जानकारी दी गई
सागर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री की उपस्थिति में क्षमता वर्धन कार्यषाला आयोजित की गई।
जिसमें निगमायुक्त द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की नवीन टूल किट में बताये गये विभिन्न घटकों अनुसार सागर नगर निगम सीमा क्षेत्र के सभी वार्डो में स्वच्छता के कार्य कराकर किस प्रकार अधिकतम अंक प्राप्त कर सकते है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला में भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से विषय विशेषज्ञों के द्वारा भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के विभिन्न तकनीकी घटकों के बारे में विस्तृत जानकारी गई।
स्वच्छता के प्रमुख घटक जिनमें 10 हजार अंक निर्धारित किये गये है जिनमें स्वच्छता, अपशिष्ट का पृथक्ककरण, संग्रहण एवं परिवहन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता तक पहुॅच, उपयोगित जल प्रबंधन, डीस्लजिंग सेवाओं का मशीनीकरण, स्वच्छता के लिये एडवोकेसी, पारिस्थिकीय तंत्र सुदृढ़ीकरण और संस्थागत संकेतक, सफाई कर्मचारियों का समग्र कल्याण, नागरिक प्रतिक्रिया एवं शिकायत निवारण। इसके अलावा सर्टिफिकेशन घटक वॉटर प्लस एवं जी.एफ.सी.में 2 हजार 5 सौ अंक निर्धारित किये गये है।
कार्यषाला में स्वचछता अधिकारी राजेशसिंह राजपूत, सहायक स्वच्छता अधिकारी, सभी जोन से स्वच्छता निरीक्षक एवं सभी वार्डो के दरोगा उपस्थित थे।