सागर–/ सुरखी पुलिस के हत्थे चढ़े बाप बेटे ,6 पेटी अवैध शराब ले जा रहे थे मोटर साईकल पर – कल देर रात सुरखी थाना प्रभारी प्रकाश पटेल और प्र.आ. अभिषेक पटेल आ.नीलेश मुखबिर की सूचना पर सघन चेकिंग लगाए हुए थे तभी एक मोटर साईकल MP15MH8155 चालक आमिर खान और उसका पिता मुनब्बर खान निबासी सुरखी अबैध शराब परिवाहन करते हुए उदयपुरा के पास 54 लीटर शराब की 6 पेटी जो बोरी में रखी थी को पकड़ा जिसकी कुल कीमत करीब 49000 रुपए है,पुलिस द्वारा 34,2 आवकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुए आरोपियों को जैल भेज दिया !!
ख़ास ख़बरें
- 08 / 09 : MP: 20 IPS अधिकारियों के तबादले हुए
- 08 / 09 : खाद्य पदार्थो में मिलावट एवं नशे से मुक्ति के लिए जांच दल गठित
- 08 / 09 : खेल में जीतते हैं, सीखते हैं लेकिन हारते नहीं, खेलते रहिए और आगे बढ़ते रहिए – कलेक्टर
- 08 / 09 : कलेक्टर के निर्देश पर प्रस्तावित देवल गौशाला की दस एकड़ जमीन से हटाया गया अतिक्रमण
- 08 / 09 : सागर की मोतीनगर पुलिस ने पकड़ी 7 पेटी अवैध शराब,1 आरोपी गिरफ्तार
सुरखी पुलिस द्वारा 54 लीटर अवैध शराब जप्त !

KhabarKaAsar.com
Some Other News