स्काउट गाइड ने विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा का संदेश दिया
सागर। जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में श्री दामोदर अग्निहोत्री द्वारा निरंतर स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत स्काउट गाइड कार्यालय सहित चितौरा, गंभीरिया, भापेल विद्यालय मे जा जाकर स्काउट गाइड के साथ स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही जिले के सभी विद्यालयों में स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमाें में स्काउट गाइड भी सहभागिता कर रहे।
भारत स्काउट एवं गाइड जिला व संभागीय मुख्यालय सागर में भृत्य पद पर कार्यरत कर्मचारी श्री भगवान दास के सेवानिवृत्ति होने पर स्काउट गाइड द्वारा शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी एवं आगे की आयु इसी तरह सक्रिय एवं खुशी से बिताने के लिए आशा की ।
कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान मे श्रमदान किया गया और पौधे लगाए गए ।
इस अवसर पर श्रीमती कंचन सिंह प्रभारी ए एस ओ सी सागर पूर्व उपाध्यक्ष सागर श्री दामोदर अग्निहोत्री जी, श्री गौरी शंकर शर्मा जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट , श्री लीलाधर अहिरवार जिला सचिव श्री चंद्रभान लोधी डी.ओ.सी. श्री लाल सिंह चढ़ार ,श्री मिश्रा जी ,श्रीमती कृष्णा साहू मैसेंजर ऑफ पीस कोऑर्डिनेटर सागर , अनिल विश्वकर्मा ,राजेश सिंह राजकुमार शिवकुमार एवं कार्यालय समस्त स्टाफ उपस्थित रहा संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग सागर श्री मनीष वर्मा एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन द्वारा शुभकामनाएं दी गई ।