महापौर ने श्रीमद् भागवत कथा में पहुॅचकर कथा का श्रवण किया
सागर । महापौर श्रीमती संगीता तिवारी एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी ने कटरा बाजार में आसाटी परिवार द्वारा करायी जा रही, श्रीमद् भागवत् कथा में पहुॅचकर कथा का श्रवण कर धर्म लाभ लिया। महापौर ने कथावाचक पं. राम जी दुबे का व्यास पीठ पर पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया तथा आसाटी परिवार द्वारा महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर रामेश्वर नामदेव, अशोक कुमार असाटी ,अनिल कुमार असाटी सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
महापौर ने श्रीमद् भागवत कथा में पहुॅचकर कथा का श्रवण किया
Published on

