सागर लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही तहसील के बाबू धरा गया
दमोह(सागर)–/आवेदक:- शुभम दुबे पिता रज्जू प्रसाद दुबे उम्र 25 वर्ष निवासी सिविल वार्ड नंबर 5 थाना तेजगढ़ जिला दमोह।आरोपी:- सूर्यप्रताप गुप्ता पिता स्व0 श्री गोपीकृष्ण गुप्ता उम्र 52 वर्ष सहायक ग्रेड-3 नायब तहसीलदार कार्यालय सर्किल अभाना जिला दमोह
रिश्वत राशि:- 4000/-
विवरण:- आवेदक के परिवार की जमीन नामांतरण के लिए आवेदन किया था, नामांतरण की नकल निकलवाने के लिए 5 केशो के आदेश दिनांक व प्रकरण क्रमांक उपलब्ध कराने लिए 1000 रू प्रति केश के हिसाब से 5000( पांच हजार रुपये) रिश्वत की मांग की जो आज दिनांक 20.02.2020 को आरोपी 4000/- (चार हजार रुपये) की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए
घटना स्थल:- नायब तहसीलदार कार्यालय दमोह सर्किल अभाना जिला दमोह
गजेंद्र ठाकुर की ख़बर-9302303212