कांंग्रेस सेवादल की समीक्षा बैठक रखी गई जिसमे जिले के समस्त ब्लाक अध्यक्षो ने एवं जिला पदाधिकारियो ने भाग लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा.राजेन्द्र चौबे ने की मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव सागर प्रभारी दिलीपशुक्ला.प्रदेश संयोजक विजय साहू थे.विशेष अतिथि शहर अध्यक्ष सिन्टू कटारे.
महिला विंग अध्यक्ष अंकिता किंग .युवा बिग्रेड अध्यक्ष मनोज सोनवार थे संचालन प्रदेश सचिव राजाराम सरवैया ने किया.कार्यक्रम में यूथ विंग ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. समस्त ब्लाक अध्यक्षो ने अपने अपने ब्लाको की जानकारी सोपी. कार्यक्रम की शुरूआत वंदेमातरम गान से हुई.इसके उपरांत पूज्य महात्मा गांधी ओर डा. एन एस हार्डीकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.कार्यक्रम में प्रमुख रुप से निम्न उपस्थिति रही
गजेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट-9302303212