फ़ैशन शो से दिया स्वच्छता और पर्यावरण बचाने संदेश हौसलाअफजाई करने पहुचे ये अधिकारी अयोजन में

स्वच्छता और पर्यावरण के लिए शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा लगा शहर भी अब चलने लगा हैं इसी कड़ी में आज शहर में फ़ैशन शो ऑर्गनाइज हुआ जिसमें पर्यवरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया गया तो वहीं साइकिल चलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया, इस आयोजन में हौसला बढ़ाने निगम कमिश्नर जिले के आरटीओ अधिकारी स्मार्ट सिटी सीइओ सहित अन्य अधिकारियों ने शिरकत की..
शहर में नए वर्ष की शुरुआत एक अनोखे अंदाज में देखने मिली जहाँ L.A.S EVENT ARRANGEMENTS और अरिहंत कैटर्स के संयुक्त प्रयास से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में साइकलिंग एवम स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने फैशन शो,डांस ,सिंगिंग का कार्यक्रम रखा ,इसमें मुख्य अतिथि नगर निगम कमिश्नर राम प्रकाश अहिरवार
जिला परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा  स्मार्ट सिटी CEO राहुल सिंग स्वक्षता सर्वेक्षण अधिकारी डॉ आलोक चौबे
उपस्थित हुए एवम पहल को सराहा और सभी को अपने दैनिक जीवन में साईकिल को अपनाने,सिंगल यूज प्लास्टिक को अवॉइड करने,स्वच्छता में सागर को अव्वल स्थान पर लाने हेतु कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो से अपील की !
आभार प्रकृतिप्रेमी साइकलिस्ट महेश तिवारी जी ने माना एवम शो स्टॉपर बने कार्यक्रम डायरेक्टर लकी सराफ इवेंट मैनेजर विदित ठाकुर के साथ, अंशुल गुप्ता, अभिलाषा ,मुस्कान,मयंक,विक्की सराफ, आयुष असाटी, आर्यमन केशरवानी ,छाया अग्रवाल, नंदिनी सोनी एवम समीक्षा रही।
गजेंंद्र सिंह की रिपोर्ट✍️ 9302303212(वाट्सअप)
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top