सागर में युवक की मिली लाश परिजनों ने कहा हुई है हत्या

युवक की मिली लाश परिजनों ने कहा हुई है हत्या

सागर। देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम डामरा वीर में एक युवक की मिली लाश परिजनों ने कहा हुई है हत्या देवरी थाना अंतर्गत ग्राम डामरा वीर में युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम डामरावीर गांव में बने हल्के आदिवासी के मकान में उसका ही शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। हल्के आदिवासी अपने मकान में अकेला रहता था।रविवार की रात्रि करीब 11:बजे हंड्रेड डायल को सूचना मिलने पर देवरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी गई है।

https://www.facebook.com/share/v/8K1mujHsCaXLTWUP/?mibextid=oFDknk

थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि हल्के आदिवासी अपने मकान में अकेला रहता था और उसका सब संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हीपता चल सकेगा कि उसकी मौत कैसे हुई मृतक के भाई दयाशंकर आदिवासी ने बताया हमारे छोटे भाई हल्लू आदिवासी गांव के ही राजा बाबू ठाकुर द्वारा हत्या की गई है मवेशियों को लेकर राजा बाबू से हेलो आदिवासी की गाली गलौज हुई थी। दिन में उसी को लेकर उन्होंने हत्या की है उन पर ही हम लोगों को शक है।

देवरी से भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top