लोकायुक्त की टीम ने हेड कांस्टेबल को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार 

0
2

लोकायुक्त की टीम ने हेड कांस्टेबल को 20 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार 

दतिया। ग्वालियर लोकायुक्त ने गुरुवार दोपहर दतिया के दुरसडा थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। पुलिसकर्मी ने एक प्रकरण में धारा नहीं बढ़ाने और मारपीट नहीं करने के एवज में पीड़ित से 40 हजार रुपए की घूस मांगी थी।

लोकायुक्त डीएसपी विनोद सिंह ने बताया कि, शिकायतकर्ता सुजेड गांव निवासी पूरन पटवा ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि, उसके भाई सूरज पर जमीन धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। मामले में हेड कांस्टेबल हरेंद्र पलिया ने उसे थाने में सरेंडर करने की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि प्रकरण में कोई धारा की बढ़ोतरी नहीं की जाएगी और ना ही उसके साथ मारपीट की जाएगी। इसके एवज में उसने 40 हजार रुपए की डिमांड की। पीड़ित ने 10 हजार रुपए पहले दे दिए थे। इसके बाद लोकायुक्त से संपर्क किया। टीम के कहने पर गुरुवार को 20 हजार रुपए की घूस पुलिसकर्मी को दी। रुपए लेते ही लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपी पर पुलिस भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।