भाजपा लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया रोड शो

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया रोड शो

सागर : भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े का नामांकन जमा कराने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव तथा सागर के क्लस्टर प्रभारी पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा सागर पहुंचे। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया। मोतीनगर चौराहे से विशाल जन समूह के साथ रोड शो भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े के समर्थन में किया। मोतीनगर चौराहे से बड़ा बाजार, कोतवाली से तीनबत्ती पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का काफिला पहुंचा जहां डॉ. सर हरि सिंह गौर की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने माल्यार्पण करते हुए सागर की जनता का आवाहन किया कि भाजपा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े को अपना आशीर्वाद दें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ मजबूत कर विकास की राह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सागर की जनता जीत का नया कीर्तिमान स्थापित करेगी। इस अवसर पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि हर बूथ पर 370 से अधिक मत प्राप्त कर देश में 400 सीटे जीतकर हमें नया इतिहास रचना है उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि भाजपा लोकसभा प्रत्याशी डॉ लता वानखेड़े को प्रचंड मतो से विजय बनाएं। रोड शो के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, कैबिनेट मंत्री प्रह्लाद पटेल, पूर्व गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा के साथ डॉ लता वानखेड़े ने निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।

रोड शो के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, पूर्व मंत्री रहली विधायक गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ठाकुर, सागर विधायक शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, पूर्व विधायक अरुणोदय चौबे, पूर्व विधायक नारायण कबीरपंथी, राजबहादुर सिंह, महापौर संगीता तिवारी, पूर्व विधायक पारुल साहू, डॉ वीरेंद्र पाठक, रामेश्वर नामदेव, श्याम तिवारी, प्रभु दयाल पटेल, यश अग्रवाल, अरविंद सिंह टिंकू राजा, आकाश सिंह राजपूत, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह, मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह, संतोष पटेल, जगदीश सिंह, अमित राय, कमल पटेल, नरेंद्र अहिरवार, अनिल श्रीवास्तव, अंकु चौरसिया, लखन ठाकुर सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top