कलेक्टर द्वारा जिले के 15 निजी स्कूलों पर 2-2 लाख का जुर्माना अधिरोपित

MP News: कलेक्टर द्वारा जिले के 15 निजी स्कूलों पर 2-2 लाख का जुर्माना अधिरोपित

भोपाल। निजी स्कूलों के संचालक/प्राचार्य को 7 दिवस में कोषालय में अधिरोपित राशि चालान से जमा कराने के निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार निजी स्कूलों के गठित उड़नदस्तों के द्वारा गत दिवस औचक निरीक्षण किया गया था,इस दौरान निजी विद्यालयों में विभिन्न कमियां पाई गई,तो कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया गया था,,

उज्जैन के इन विद्यालयों पर लगाया जुर्माना,,सेंट थॉमस स्कूल पंवासा मक्सी रोड,ज्ञान सागर अकेडमी देवास रोड,सेंट मेरी कॉन्वेंट हासे स्कूल देवास रोड,क्रिस्ट ज्योति कॉन्वेंट स्कूल मालनवासा,निर्मला कॉन्वेंट हासे स्कूल देवास रोड,सेंट पाल कॉन्वेंट हाईस्कूल पंचक्रोशी मार्ग

,ऑक्सफोर्ड जुनियर कॉलेज,कार्मल कॉन्वेंट चक कमेड,सेंट थॉमस हासे स्कूल बड़नगर,मास्टर माइंड इंटरनेशनल स्कूल तराना,दिनाह कॉन्वेंट स्कूल तराना,जीनदत्ता इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन नारायणा तहसील महिदपुर,एमपीएस अकेडमी महिदपुर,इम्पीरियल इंटरनेशनल स्कूल खाचरौद तथा सेंट मार्टिन स्कूल बड़नगर शामिल हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top