ट्रैफ़िक व्यवस्था को सुचारु बनाने में सुव्यवस्थित व चौड़ी रोडो का महत्वपूर्ण योगदान है : निगमायुक्त खत्री

ट्रैफ़िक व्यवस्था को सुचारु बनाने में सुव्यवस्थित व चौड़ी रोडो का महत्वपूर्ण योगदान है : निगमायुक्त खत्री

सागर। शुक्रवार को निगमायुक्त सह मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी राजकुमार खत्री ने सागर स्मार्ट सिटी कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रगतिरत परियोजना कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने स्मार्ट सिटी अंतर्गत किये जा रहे विभिन्न रोडो के निर्माण की जानकारी ली एवं निर्माणकार्यों में तेजी लाने हेतु टाइमलाइन बनाकर कार्य पूरे करने के निर्देश निर्माणएजेंसी के प्रतिनिधियों को दिए। उन्होंने कहा की शहर में ट्रैफ़िक व्यवस्था से शहर के अनुसाशन का पता चलता है और ट्रैफ़िक व्यवस्था को सुचारु बनाने में सुव्यवस्थित व चौड़ी रोडो का महत्वपूर्ण योगदान होता है। शहर की आवश्यकतानुरूप निर्माणाधीन रोडो का निर्माणकार्य समय पर पूरा करना हमारी प्राथमिकता के साथ लक्ष्य होना चाहिए। जिससे नागरिकों को बेहतर चौड़ी सड़कों पर आवागमन का लाभ मिले और उनके ट्रैफ़िक अनुसाशन में सुधार हो। बेहतर रोड इंफ्रास्ट्रक्चर पाकर नागरिक यातायात नियमों के पालन हेतु प्रतिब्धता के साथ संकल्पित हों, स्वयं को सुरक्षित बनाये और शहर को भी सुरक्षित बनाने में सहयोग दें। उन्होंने कहा की सभी प्रगतिरत रोडो के निर्माणकार्य अलग-अलग टीमों को लगाकर पूरे कराएं और निर्माण के दौरान बेरिंगेटिंग आदि सुरक्षा इंतजाम पुख्ता रखें। शहर में टाटा वॉटर सप्लाई, सीवरेज पाइपलाइन बिछाने सहित अन्य विभागों के निर्माणकार्य भी प्रगतिरत हैं इसलिए सभी निर्माणएजेंसी और विभाग आपस में सामंजस्य के साथ कार्य करें ताकि निर्माण के दौरान किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो और रोडो का निर्माणकार्य न रुके। उन्होंने कहा की एक साथ मिलकर सभी निर्माणकार्य समय पर पूरे करायें। उन्होंने लाखा बंजारा झील के शेष बचे छोटे-मोटे निर्माणकार्यों सहित सौन्दर्यीकरण कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की झील किनारे सजावटी पौधों के साथ-साथ फलदार एवं नीम, आम आदि वृक्ष लगाने का कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ करायें और एलिवेटेड कॉरिडोर के नीचे निर्माण के दौरान बनाये गए रेम्प को पूरी तरह हटाने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान सीएफओ श्रीमती हेमलता पटेल, सीएस रजत गुप्ता, ईई विद्युत अभिषेक सिंह राजपूत, एई पुष्पेंद्र द्विवेदी,एई राजबाबू सिंह, एई अंशुल यादव, एसई गुलशन देशमुख, एसईश्री राघव शर्मा सहित पीएमसी एक्सपर्ट एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top