Tuesday, December 23, 2025

सागर में जन शिक्षक ने बीआरसी का पत्थर से सिर फोड़ा

Published on

सागर में जन शिक्षक ने बीआरसी का पत्थर से सिर फोड़ा

बीना। शनिवार सुबह जन शिक्षक धीरेंद्र भारती ने बीआरसी बीना महेंद्र जाट के माथे पर पत्थर मारकर उनका सर फोड़ दिया। जानकारी अनुसार सुबह 11 बजे जनशिक्षक बीआरसी ऑफिस पहुंचे, जहां बीआरसी ने कहा कि अटेंडेंस रजिस्टर का फोटो नेट पर क्यों डाला और कल के जो मूल्यांकन शुरू होना है उसकी सूची क्यों नहीं भेजी। बीआरसी महेंद्र जाट के अनुसार बातचीत के दौरान 11.40 बजे जन शिक्षक ने अभद्रता पूर्वक जवाब दिया। जब बीआरसी अपनी सीट से उठे तो जन शिक्षक कमरे से बाहर निकले और बाहर से डंडा और पत्थर लेकर आए। इस बीच बीआरसी और जन शिक्षक के बीच झूमाझटकी हुई और जन शिक्षक ने बीआरसी पर पत्थर से हमला कर दिया। जिससे उनके माथे पर चोट आई। मौजूद स्टाफ ने बीच बचाव कर मामला सुलझाया। इसके बाद वह अस्पताल पहुंचे, जहां एमएलसी हुई। बाद में मामला छोटी बजरिया थाने पहुंचा। जहां दोनों के बीच पुलिस समझाइश के बाद दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया है। दोनों के बीच मारपीट की घटना बीआरसी ऑफिस में ही हुई है। जानकारी के अनुसार जन शिक्षक के विरूद्ध कई शिक्षकों ने उनकी कार्यशैली को लेकर पूर्व में शिकायतें की हैं, जिसकी जांच भी जारी है। यहां बता दें कि बीआरसी ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने से यह घटना हुई है। इस पर बीआरसी महेंद्र जाट का कहना है कि कैमरे लगने वाले हैं, दो से तीन दिनों में कार्यालय में कैमरे लगवा लिए जाएंगे।

Latest articles

छात्रों को प्रताड़ित करने व अनुशासनहीनता के आरोप में शिक्षिका निलंबित

छात्रों को प्रताड़ित करने व अनुशासनहीनता के आरोप में शिक्षिका निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर  अनिल...

रोजगार की राह हुई आसान, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्लेसमेंट

रोजगार की राह हुई आसान, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्लेसमेंट सागर। शासकीय स्वशासी...

केसरवानी वैश्य तरुण सभा की प्रदेश स्तरीय प्रथम बैठक दमोह में सम्पन्न

केसरवानी वैश्य तरुण सभा की प्रदेश स्तरीय प्रथम बैठक दमोह में सम्पन्न सागर। प्रदेश भर...

More like this

छात्रों को प्रताड़ित करने व अनुशासनहीनता के आरोप में शिक्षिका निलंबित

छात्रों को प्रताड़ित करने व अनुशासनहीनता के आरोप में शिक्षिका निलंबित सागर। संभाग कमिश्नर  अनिल...

रोजगार की राह हुई आसान, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्लेसमेंट

रोजगार की राह हुई आसान, कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को मिला प्लेसमेंट सागर। शासकीय स्वशासी...