सागर में आधा दर्जन कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार से जुड़ी कार्यवाही, दो सब इंजीनियर सहित तीन पंचायत सचिव को हुई जेल

आधा दर्जन कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार से जुड़ी कार्यवाही, दो सब इंजीनियर सहित तीन पंचायत सचिव को हुई जेल

विकाश सेन ✍️

सागर। जिला पंचायत के जनपद पंचायत मालथौन में खुद के बुने भ्रष्टाचार के जाल में अब कई अधिकारी कर्मचारी उलझ कर जेल चले गए हैं। बीते रोज भ्रष्टाचार के इस खेल का पर्दाफाश हुआ है जिसमें जनपद सीईओ से लेकर जनपद के सब इंजीनियर और पंचायत सचिवों तक इस भ्रष्टाचार की जांच की आंच पहुंची है। सितंबर माह में पुलिस थाना मालथौन में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा मयंक नीतेश लाला द्वारा शासकीय राशि के दुरुपयोग का आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसकी जांच निरीक्षक योगेंद्र सिंह दांगी द्वारा की गई थी जांच के आधार पर ग्राम पंचायत अटा कर्नेलगढ के रोजगार सहायक के खिलाफ धारा 409,420 के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई थी। लेकिन जब जांच अगले चरण पर पहुंची तब असली खेल का खुलासा हुआ है। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खुरई की जांच में पाया गया की एक नही बल्कि जनपद पंचायत के आधा दर्जन शागिर्दों द्वारा यह गंदा खेल खेला गया हैं जिसमें जन मानस को सरकार से मिलने वाली शासकीय योजनाओं पर डाका डाला गया हैं। जांच के बाद मालथौन थाना पुलिस ने जनपद की अटा कर्नेलगढ में हुए 17 लाख 53 लाख 690 रुपए के भ्रष्टाचार में जनपद पंचायत के दो सब इंजीनियर अजीत जैन निवासी दीनदयाल वार्ड खुरई, संदीप दांगी निवासी ग्राम बैरागढ़ सहित तीन सचिव प्रभात शुक्ला निवासी मालथौन, तुलसीराम पटेल निवासी ग्राम सेमरा काछी, खेदसिंह लोधी निवासी अंडेला को पुलिस ने भ्रटाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में इजाफा करते हुए 420,409,467,468,471 और 13(1)(क) के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय पेश किया था जहां से शासकीय राशि के गमन में संलिप्तता पाए जाने पर उक्त आरोपियों को जेल भेज दिया हैं। मामले में जांच जारी हैं संभावना हैं की उक्त जांच में मामले में लिप्त जनप्रतिधि सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती हैं।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top